नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा पर जुबानी हमला किया है। मरकाम ने कहा कि देश मे सबसे बड़ी आबादी वाले समाज को शून्य प्रतिशत आरक्षण समाज के साथ अन्याय है। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने बयान दिया था कि पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिससे समाज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। मरकाम ने आगे कहा कि नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी आरक्षण में बस्तर संभाग के पिछड़ा वर्ग को न के बराबर आरक्षण मिला है यह समाज के साथ अन्याय है। इसे लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज 30 दिसंबर को बस्तर संभाग महाबंद को ऐलान भी किया है।