बीजेपी नेता एसपी बघेल ने कहा कि यह बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से कुछ सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

नई दिल्ली: 

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सभी 10 सांसदों के पार्टी छोड़ने की खबरें शुक्रवार सुबह मीडिया में आईं. सूत्रों के मुताबिक, इन 10 में से 4 सांसद बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं, जबकि 3 कांग्रेस और 3 समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. इस रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता एसपी बघेल ने NDTV से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव की पूर्व संध्या पर बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से कुछ सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

बीजेपी नेता एसपी बघेल ने कहा, “भय, भगदड़ और भ्रम की स्थिति की वजह से कुछ राजनीतिक दलों के सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. किसे शामिल करना है या नहीं करना यह फैसला पार्टी हाई कमान करेगा. आजकल राजनीतिक दलों के कप्तान भी जहाज छोड़कर भाग रहे हैं. 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था. इसके बावजूद बसपा के सिर्फ 10 सांसद चुनकर आए. लेकिन उसके बाद जब विधानसभा चुनाव हुआ तो बसपा का सिर्फ 1 विधायक चुनाव जीतकर आया. जो हाल बसपा का विधानसभा चुनाव में हुआ था वहीं लोकसभा चुनाव में होगा क्योंकि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की वजह से यादवों और मुसलमान के वोट बसपा को 2019 के चुनाव में मिले थे.”

“फिर नाकाम होगा SP-कांग्रेस गठबंधन”
उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के यूपी में हाथ मिलाने पर कहा, “साल 2017 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी 50 से भी काम सीटें आई थीं. यह गठबंधन एक बार फिर नाकाम होगा. कांग्रेस के पास यूपी में कोई वोट नहीं है. 2019 के चुनाव में डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव जैसे सपा के नेता चुनाव हारे जबकि उन्हें बसपा का भी कुछ वोट मिले थे. INDIA गठबंधन का उत्तर प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. राहुल गांधी 2019 में अमेठी में अपनी पैतृक सीट  हार गए थे.”

यूपी में BJP को क्या उम्मीद?
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो-तीन सीटों पर ही चुनावी लड़ाई होगी. बाकी सीटों पर केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के बेहतर प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था बेहतर होने की वजह से बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. भाजपा को यूपी में 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. सोनिया गांधी राज्यसभा जा चुकी हैं. राहुल गांधी 5 साल बाद अमेठी गए. सपा नेतृत्व भी अपनी अहम सीट 2019 में हार चुकी है.”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के हर संसदीय क्षेत्र में इस बार 4 से 5 लाख संख्या सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की होगी. इस बार चुनाव पिछले 67 साल बनाम 10 साल पर होगा. हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के 370 के टारगेट को पूरा करेंगे.”

पीएम की ओर से मंत्रियों को दिए गए 100 दिन के एक्शन प्लान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नया टारगेट दिया है. हम अगले 5 साल में दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होंगे. भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा इसकी नींव प्रधानमंत्री ने रखी है. अगले 5 साल में हम इसे आगे बढ़ाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *