राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर गुलाब फूल दिया गया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीपीएम जिले में खेल की अपार संभावनाएं हैं, आप आगे भी इसी तरह से उम्दा खेल प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन करते रहें। 13 दिव्यांग एथलीटों ने जीते 27 मेडल बता दे कि राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स मैदान कोटा में 3 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीपीएम जिले के 13 दिव्यांग एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 27 मेडल जीते थे। इनमें 13 गोल्ड, 10 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एथलीटों में ग्राम देवरगांव के मोहनी मरावी, ग्राम गिरवर के विनेश कुमार, ग्राम डोंगरिया के वेद सिंह, कमल मांझी ग्राम भस्कुरा, ओमवती ग्राम कोलबिर्रा, कौशिल्या पोर्ते ग्राम सिलवारी, सोमेश्वर सिंह धुर्वे ग्राम झाबर, सोनमती पाव ग्राम कुम्हारी, दुलारी राज पोर्ते ग्राम आमगांव, पूजा मरावी ग्राम देवरगांव, फूल कुंवर ग्राम देवरगांव और लाल बहादुर ग्राम मड़ई ने विभिन्न खेल विधाओं-भाला फेंक, लंबी कूद, गोला फेक, तवा फेंक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ में भाग लेकर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान लाया।