यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट (AC) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी  हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

159 पदों पर होगी भर्ती

 

UPSC CAPF परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 159 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सफल कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। इसमें BSF के लिए 35, CRPF के लिए 36, CISF के लिए 67, ITBP के लिए 20 और SSB के लिए 1 पद शामिल है। फिलहाल, ये वैकैंसी अस्थायी है और इनमें बदलाव किया जा सकता है।CAPF परीक्षा एक नेशनल लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ग्रेजुएट होने चाहिए और उनकी आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

 

तीन चरणों में होगी परीक्षा

 

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए परीक्षा होने वाली यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बाद एक लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद फाइनल सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा।

 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर उन्हें सबमिट करें।

अब UPSC CAPF एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *