आदिम जाति कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा विकासखण्ड बेरला के ग्राम बोरिया में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत ग्रामवासियों को निःशुल्क कोरोना जांच, बी.पी., शुगर तथा सामान्य स्वास्थ्य जाँच किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा श्रीमति मेनका चन्द्राकर द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोरिया हेतु स्कूल के प्राचार्यो को संयुक्त रूप से पल्स आक्सीमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर किट प्रदाय किया गया, जिससे कोरोना संक्रमण की स्थिति में स्कूल में बच्चों के शरीर का तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल की जाँच की जा सकें तथा मितानीनों को ग्लूकोमीटर मशीन, ग्लूकोमीटर स्ट्रिप एवं ब्लड प्रेशर मानीटरिंग मशीन संयुक्त रूप से प्रदाय किया गया। उसी प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम मुड़पार के सरपंच श्री देवनारायण सोनवानी एवं स्कूल शिक्षक श्री अनिल कुमार टण्डन को एसपीओ2 मशीन, बी.पी. मानीटर मशीन, ग्लूकोमीटर, ग्लूकोमीटर स्ट्रिप एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर स्कूल एवं ग्रामवासियों के लिए प्रदाय किया गया। शिविर के दौरान स्कूली बच्चों एवं ग्रामवासियों को ओआरएस पैकेट, मास्क एवं ग्लूकोज का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम बोरिया के सरपंच श्री द्वारिका प्रसाद पाल, श्री देवनारायण सोनी, सरपंच ग्राम-मुड़पार श्री गिरवर दास गायकवाड, (सचिव), श्री चन्द्रकुमार साहू (सहायक शिक्षक), श्रीमति रीता वर्मा मितानीन, श्री सी.डी.बघेल, अधीक्षक प्री.मै.अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेरला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *