धमतरी जिले में एक मकान में रेफ्रीजरेटर फटने से आग लग गई। हादसे के बीच बच्ची कमरे में सो रही थी, जिसे पड़ोस में रहने वाले बिजली मिस्त्री ने बाहर निकाला। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विंध्यवासिनी मंदिर के पास हितेंद्र चंद्राकर के मकान की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। तब तक किचन में रखा सारा सामान फ्रिज, दरवाजा, कपड़े जलकर खाक हो गया। बिजली मिस्त्री ने बचाई बच्ची की जान वार्ड वासियों के मुताबिक मकान के अंदर आग लगने से घर में मौजूद महिला जैसे तैसे बाहर निकल गई थी, लेकिन अंदर 5 साल की बच्ची सो रही थी, तब पड़ोस में रहने वाले एक कुंदन नाम के बिजली मिस्त्री ने जान जोखिम में डाल कर बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची की हालत गंभीर पड़ोसियों का कहना है कि घटना के बाद बच्ची सुध-बुध खो बैठी थी, उसे फौरन अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। कुंदन ने बच्ची को बचाया है, फिलहाल कुंदन की हालत भी खतरे से बाहर है। धुआं के कारण दम घटने लगा था फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया सूचना मिलते ही बिलाई माता मंदिर के पास अग्निशमन वाहन लेकर पहुंचे, पहुंचने के बाद देखा कि मकान में बहुत ज्यादा ही धुआं था, सब सामान जल रहा था। ज्यादा धुआं होने के कारण खांसी और दम घटने लगा था, जिसके कारण आग पर काबू पाने में थोड़ा समय लग गया।