दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सरकारें खरीदी बेची जाती हैं, हर चुनाव के बाद पार्टी ठेले में विधायकों की बिक्री का बोर्ड लेकर चलती है.

भोपाल: 

आम आदमी पार्टी खुद को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत विकल्प के तौर पर पेश कर रही है. इस कड़ी में मंगलवार को उसका पड़ाव मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल था. सिंगरौली में मेयर का पद और स्थानीय निकाय में कई पार्षदों की जीत से उत्साहित आप ने भोपाल में एक सेंट्रल वॉर रूम तैयार किया है.  मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भोपाल के भेल स्थित दशहरा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. प्रदेशभर के 15 हजार कार्यकर्ताओं को सभा का बुलावा भेजा गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सरकारें खरीदी बेची जाती हैं, हर चुनाव के बाद पार्टी ठेले में विधायकों की बिक्री का बोर्ड लेकर चलती है. यहां के लोग परेशान हैं वोट किसी को भी दो सरकार मामा की बनती है.  वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आपके लिये हम लड़ेंगे लेकिन हम काफी नहीं है. हम सिर्फ ये कह सकते हैं कि इन विचारों को लेकर लड़ें लड़ाई पब्लिक की है पब्लिक को लड़नी होगी.

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का बी टीम बताया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश पंजाब और दिल्ली से अलग है. इन्होंने लोकसभा में भी ट्राई किया लेकिन सफलता नहीं मिली थी.

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में 220 सीटों पर लड़ी थी.  सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करा बैठी थी.  उसके कुल 2,53,106 वोट मिले थे.  लेकिन अब वो 66000 बूथों तक संगठन विस्तार करने की कोशिश में है.  नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली में पार्टी का महापौर बना, 52 पार्षद जीते हैं. 10 जिला पंचायत, 27 जनपद पंचायत सदस्य और 118 सरपंच भी आप के समर्थन से जीते … अब निशाना राज्य की 230 विधानसभा सीटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *