अभिनेत्री मधु शाह रविवार को ‘मधु स्पेशल’ एपिसोड के डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची। शो में जहां एक तरफ सभी प्रतियोगी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। वहीं, स्प्रीहा और ‘सुपर गुरु’ सनम जौहर ‘रोजा’ गाने पर भावनात्मक अभिनय करते नजर आएंगे। बता दें कि मधु हिंदी सिनेमा की ऐसी अदाकारा हैं, जिनकी पहली फिल्म तो सुपरहिट हुई लेकिन उसके बाद वो गुमनामी में चली गईं। उन्होंने फिल्म ‘फूल और कांटे’ और ‘रोजा’ से उस दौर में तहलका मचा दिया था। हालांकि जल्द ही वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
बहुत ही कम लोगों को पता है कि अभिनेत्री मधु का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथ है। उन्होंने ना केवल हिंदी फिल्मों में काम किया है बल्कि तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्में भी की हैं। मधु का पहले से ही बॉलीवुड से रिश्ता रहा है। वो हेमा मालिनी की भतीजी हैं और जूही चावला की भाभी हैं। उन्हें कई बार हेमा मालिनी के घर के बाहर देखा जाता रहा है।
मधु ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अजय देवगन की मुख्य भूमिका थी। मधु ने हिंदी में कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही की हैं लेकिन मलयालम और तमिल में उन्होंने करीब 50 फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।
साल 1999 में मधु ने आनंद शाह से शादी कर ली जो कि एक बिजनेसमैन हैं। शादी के बाद मधु ने फिल्मों से किनारा कर लिया। हालांकि उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में कीं। जिनमें ‘कभी सोचा ना था’, ‘टेल मी ओ खुदा’, ‘लव यू मिस्टर कलाकार’ जैसी फिल्में हैं।