England vs India, 3rd Test Day 2: लीड्स टेस्ट (Headingley, Leeds) मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर हसीब हमीद और रॉरी बर्न्स क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे दिन इंग्लैंड के दोनों ओपनरों ने संभल कर खेलना शुरू किया है. इंग्लैंड ने अबतक 57 रनों की बढ़त बना ली है. बता दें कि पहले दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए थे. भारत के ऊपर अबतक 42 रन की बढ़त है. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक इंग्लैंड के रॉरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर नाबाद थे. भारतीय टीम को टेस्ट में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को दम दिखाया होगा. खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और सिराज (Mohammed Siraj) को सही लाइन के साथ गेंदबाजी करनी होगी, जिससे इंग्लैंड के विकेट जल्दी से गिर सके. टेस्ट मैच में इस समय इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त बनाने की सोच के साथ आज दूसरे दिन मैदान पर उतरेगी.
अबतक भारतीय गेंदबाज असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर सिमट गई है. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने 40.4 ओवर में केवल 78 रन ही बना सकी. भारत की ओर से केवल रोहित शर्मा और रहाणे दहाई के स्कोर को हासिल कर पाए थे. रोहित ने 19 और रहाणे ने 18 रन की पारी खेली है.