मेजबान इंग्लैंड को पिछले और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रन से मात देने के बाद अब लीड्स में कुछ ही देर बाद शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम विराट का मनोबल सातवें आसमान पर है. भारत ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम वही है, जो पिछले दूसरे टेस्ट में थी. चलिए दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर नजर दौड़ा लें|
अगर भारत को किसी बात से बचना है, तो आत्मसंतुष्टि और ओवरकॉन्फिडेंस है. मैच के पांचों दिन ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को इससे बचना होगा. वहीं, यह भी देखने वाली बात होगी कि विराट विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखते हैं, या टीम में कुछ बदलाव होता है. यह तो आप जानते ही हैं आर. अश्विन को लेकर कितना ज्यादा दबाव मैनेजमेंट पर है. वहीं, इंग्लैंड के लिए यह मैच एक बड़ा चैलेंज हो चला है क्योंकि अगर लीड्स भी हाथ से निकल गया, तो फिर मेजबानों का सीरीज में वापसी करना असंभव सरीखा हो जाएगा. अभी तक दोनों ही मैचों में उसकी बल्लेबाजी जो. रूट पर ही निर्भर रही है, तो मार्क वुड के रूप में उसका एक अच्छा गेंदबाज टेस्ट से बाहर हो गया है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए इस मैच में खुद को बचाना भी आसान होने नहीं जा रहा.