मत्स्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी विगत दिवस अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) छत्तीसगढ़ शासन श्री भरत मटियारा जी द्वारा कार्यालय जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में प्रवास के दौरान समस्त मछुआ सहकारी समिति एवं निजी मत्स्य कृषकों से मछली पालन संबंधित विभिन्न विषयों पर आवश्यक चर्चा कर उन्हें मत्स्य पालन से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने मत्स्य कृषकों को मछली पालन के आधुनिक तौर-तरीके अपनाने की सलाह दी। इस बैठक के दौरान विभाग के प्रभारी श्री दीपक कुमार बघेल एवं अशोक कुमार पुनेम मनसीलाल नेताम विद्याभूषण फील्ड अधिकारी द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों के समक्ष दी गयी।