कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा पेण्ड्रा विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडगार में स्वास्थ्य अमला अनुपस्थित पाया गया। स्वास्थ्य अमला द्वारा उनके कार्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित होने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रा ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने कहा है। अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य अमले में चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह पैकरा, ग्रामीण चिकित्सा सहायक आरती ताम्रकार, नर्सिंग ऑफिसर नीता ध्रुव एवं अन्सली मिंज, फार्मासिस्ट आशीष प्रताप पैकरा, एमएलटी अजय साहू एवं जेएसए विजयपाल सिंह पैकरा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *