बीमारी को दरकिनार कर पार्वती पहुंची मतदान केंद्र
बेहतर लोकतंत्र के निर्माण में दिया अपना योगदान
बलरामपुर 20 फरवरी 2025/
लोकतंत्र के पर्व में सभी लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई। वोट की अहमियत समझने वाले मतदाता बीमार होने के बावजूद वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। जहां बीमारी से जूझ रही विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत सुर्रा की निवासी श्रीमती पार्वती ने भी अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। श्रीमती पार्वती ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, जिसमें हम अपने पसंद के प्रतिनिधि को चुनते हैं। मैं वोट डाल कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं लोगों को संदेश देना चाहती हूं कि यदि मैं बीमार अवस्था में मत देने जा सकती हूं तो स्वस्थ्य लोगांे को भी अपने मत का प्रयोग अवश्य कर बेहतर एवं सुव्यवस्थित लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।