समर्थन मूल्य पर किया जाएगा अरहर, मूंग, उड़द, मूगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन
जिले में 09 उपार्जन केन्द्र अधिसूचित
आवश्यक दस्तावेजों के साथ कृषक करा सकते हैं पंजीयन
बलरामपुर 20 फरवरी 2025/
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले मेें अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु 09 उपार्जन केन्द्र अधिसूचित किये गये है। जिसके अंतर्गत रामचन्द्रपुर विकासखण्ड में प्राथमिक सेवा सहकारी समिति भंवरमाल एवं महावीरगंज, बलरामपुर विकासखण्ड में प्राथमिक सेवा सहकारी समिति तातापानी एवं पस्ता तथा वाड्रफनगर विकासखण्ड में प्राथमिक सेवा सहकारी समिति विरेन्द्रनगर, वाड्रफनगर, बसंतपुर, बरतीकला एवं बड़कागांव को अधिसूचित किया गया है। अरहर, मूंग, उड़द, मूगफली, सोयाबीन, चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन करने हेतु कृषकों का पंजीयन किया जाना है। कृषक पंजीयन कराने हेतु अपना आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक व ऋण पुस्तिका की प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर संबंधित सहकारी समीति में जमा कर सकते हैं।
अरहर, मूंग, एवं उड़द की अधिकतम खरीदी सीमा 3 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित है। इसी प्रकार मसूर की अधिकतम खरीदी सीमा 2 क्विंटल प्रति एकड व सोयाबीन एवं सरसों की अधिकतम खरीदी सीमा 5 क्विंटल प्रति एकड़, चना की अधिकतम खरीदी सीमा 6 क्विंटल प्रति एकड़ तथा मूंगफली की अधिकतम खरीदी सीमा 7 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित की गई हैं। खरीफ फसल 2024-25 के अंतर्गत अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन एवं रबी फसल 2025-26 के अंतर्गत सरसों के उपार्जन हेतु 15 मई 2025 तक तिथि निर्धारित की गई है। रबी फसल 2025-26 अंतर्गत चना एवं मसूर के उपार्जन हेतु 01 मार्च 2025 से 30 मई 2025 तक समय निर्धारित है।
उपरोक्त फसलों का उपार्जन भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किया जावेगा। खरीफ फसल अरहर हेतु 7550 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग हेतु 8682 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द हेतु 7400 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर हेतु 7550 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली हेतु 7560 रुपये प्रति क्विंटल एवं सोयाबीन हेतु 4892 रुपये प्रति क्विंटल तथा रबी फसल चना हेतु 5440 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर हेतु 6425 रुपये प्रति क्विंटल एवं सरसों हेतु 5650 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित हैं।