कोंडागांव में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को बड़ी राहत मिली है। जिले में विशेष चिकित्सा शिविर लगाकर 35 बच्चों की जांच की गई। इनमें से 11 बच्चों में हृदय रोग और 7 बच्चों में कटे-फटे होंठ एवं तालु की समस्या पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 7 बच्चों का इलाज कराया गया। बता दें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 18 बच्चों का सफल इलाज किया जा चुका है, जिनमें 11 हृदय रोग के मरीज और 7 कटे-फटे होंठ से प्रभावित बच्चे हैं। यह कार्यक्रम जिले के जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि इसके तहत बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों को नई उम्मीद मिली है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सके।