छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। थाना चरचा परिसर में अस्थायी भट्ठे में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 8.257 किलोग्राम गांजा, 720 नशीले सिरप, 10,680 टेबलेट/कैप्सूल और 30 इंजेक्शन को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की 23 दिसंबर 2022 की अधिसूचना और छत्तीसगढ़ शासन के 21 नवंबर 2024 के निर्देशों के अनुसार की गई। नष्टीकरण की प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और जिला आबकारी अधिकारी योगेंद्र कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे। कार्रवाई से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण से ली अनुमति कार्रवाई से पहले छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुमति ली गई और सभी संबंधित विभागों व न्यायालय को सूचना दी गई। कोरिया पुलिस ने भविष्य में भी मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है। यह कदम समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *