जशपुर पुलिस ने मानव तस्करी समस्या पर एक शॉर्ट फिल्म तैयार किया है। SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में बनी ‘कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम’ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित है, जो मानव तस्करी का शिकार होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पुलिस टीम साइबर सेल की मदद से दिल्ली में मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करती है। फिल्म में यह भी दर्शाया है फिल्म में यह भी दर्शाया है कि कैसे तस्कर प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करते हैं और बाद में पुलिस पीड़िता को उसके परिवार से कैसे मिलाती है। जशपुर में हुई है फिल्म की शूटिंग फिल्म की पटकथा, निर्देशन और अभिनय सभी एसएसपी शशि मोहन सिंह ने किया है। इसका अधिकांश हिस्सा जशपुर के अलग अलग जगहों पर शूट किया गया है। समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश डीवीडी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म में राज ठाकुर कैमरामैन और वर्षा सोनी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में शामिल हैं। यह फिल्म न केवल मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता फैलाएगी, बल्कि समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी देगी। छॉलीवुड के कलाकारों ने किया अभिनय फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग (छॉलीवुड) के प्रसिद्ध कलाकार आरवी सिन्हा, शरद श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव और दिव्या नागदेव के साथ-साथ जशपुर के स्थानीय कलाकार आकांक्षा टोप्पो और कैसर हुसैन भी नजर आएंगे। आनंद पांडेय और दीपशिखा गुप्ता सह-निर्देशक के रूप में जुड़े हैं।