छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ग्रामीण एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। चारामा जनपद पंचायत के आदर्श ग्राम जेपरा में सरपंच और सभी 17 पंचों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। विकास खंड के सबसे शिक्षित गांवों में शुमार जेपरा में 29 जनवरी को हुई ग्राम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। पूर्व सरपंच सोहद गंगासागर को उनके सराहनीय कार्यकाल और लोकप्रियता को देखते हुए दूसरी बार सरपंच चुना गया। सभी 17 वार्डों के लिए भी पंचों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इनमें पुष्पा कोरोटी, रूपा वर्मा, राम कंवर, श्यामा परतिती, चंद्र प्रभा साहू, ईश्वरी अन्नू लहरे, उर्वशी उइके, पवन कुमार सावे, सुकदेव गंगासागर, रणवीर ध्रुव, रोहित जैन, गंगेश्वरी शोरी, सुनीता पटेल, निमी टंडन, कमला मंडावी, रामेश्वर धनेलिया और राजेश साहू शामिल हैं। यह निर्विरोध चुनाव ग्रामीणों की एकता और आपसी सहयोग का जीता-जागता उदाहरण है। जेपरा की यह एकजुटता अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकती है, जहां अक्सर चुनावों में तनाव और विवाद देखने को मिलते हैं। चुनावों के निर्विरोध परिणामों के बाद सभी ने निर्णय लिया कि चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और किसी भी प्रकार के विवाद या आपत्ति के बिना सभी पदों के लिए समुचित कार्रवाई की जाएगी। गांव में खुशी का माहौल है और सभी ग्रामीण एकजुट होकर आगामी समय में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर उत्साहित हैं।