राजनांदगांव में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में पुलिस विभाग ने विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। एसपी कार्यालय समेत जिले के सभी थाना और चौकियों में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिले के हर थाना और चौकी में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में स्टाफ ने भी स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस तरह पूरे जिले में एक साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में एसपी मुकेश ठाकुर, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ईशु अग्रवाल और निरीक्षक दरवेश कामडे की विशेष उपस्थिति रही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।