कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद दीपका में इस बार चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने पालिकाध्यक्ष पद के लिए मूंगफली बेचने वाले धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) और पार्षद पद के लिए उनकी पत्नी स्वाति गुप्ता को टिकट दिया है। यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रीय दल ने दीपका में एक साधारण परिवार को टिकट दिया है। धर्मदास गुप्ता पिछले 24 वर्षों से दीपका में मूंगफली बेचकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आकर दीपका में बसे धर्मदास और उनकी पत्नी दोनों 12वीं तक पढ़े हैं। क्षेत्र में जनता के मुद्दों को लेकर संघर्षशील रहे धर्मदास की उम्मीदवारी ने स्थानीय राजनीति में नया रंग भर दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने आम आदमी को मैदान में उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है। स्वाति गुप्ता वार्ड-07 कृष्णा नगर से पार्षद पद की उम्मीदवार हैं। 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद अंतिम तस्वीर सामने आएगी, लेकिन इस जोड़ी की उम्मीदवारी ने क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं को गरमा दिया है।