अंबागढ़ चौकी। शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में शपथ ग्रहण आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आयोजन में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक जेआर परतेती ने शपथ ग्रहण दिलाई। सहायक प्राध्यापक एएल चंद्रभास ने मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान को मौलिक अधिकार को बताया। आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए अपील की। 18 प्लस वालों को वोटर आईडी बना लेने की अपील की गई है। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. केआर मंडावी के निर्देशन में हुआ।