छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने साफ कर दिया है कि पार्टी ने जिन प्रत्याशियों की घोषणा की है, उन्हीं को बी-फॉर्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी की टिकट नहीं बदली जाएगी, सभी अधिकृत उम्मीदवारों को बी-फॉर्म जारी किया जा चुका है। जबकि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आज शाम तक जारी होंगे बी-फॉर्म दीपक बैज ने बताया कि सभी जिला अध्यक्षों को कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम के बी-फॉर्म दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा,आज शाम तक सभी प्रत्याशियों के बी-फॉर्म जमा कर दिए जाएंगे। पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशियों के साथ मजबूती से खड़ी है। बागियों पर होगी सख्त कार्रवाई नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर दीपक बैज ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी बागियों से नाम वापस लेने की अपील करेगी और उन्हें समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन अगर वे नहीं माने तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। BJP पर लगाया धमकी देकर नाम वापसी कराने का आरोप दीपक बैज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल ने डराने-धमकाने की रणनीति अपनाकर कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों से नामांकन वापस करवाया है। उन्होंने कहा, पूरे प्रदेश में हार के डर से बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस का पलटवार: भाजपा से लड़ेगी मजबूती से चुनाव PCC चीफ ने कहा कि कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों के साथ मजबूती से खड़ी है और बीजेपी का डटकर मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ है और किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव को बर्दाश्त नहीं करेगी।