कोरबा के कटघोरा में बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से हुई डकैती का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। घटना बुधवार की है, जब रिकवरी एजेंट संजय कुमार यादव फील्ड में कलेक्शन कर रहे थे। आरोपियों ने 15 दिन की रेकी के बाद आछी दादर नान बांका रेलवे लाइन के पास चाकू की नोक वारदात को अंजाम दिया था। लूट का सामान बरामद कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपाल चौहान (21), आशीष चौहान (21) और सूरज चौहान (30) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 42 रुपए नगद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और टेबलेट बरामद किया गया है। हिस्ट्री शीटर बदमाशों से पूछताछ पूछताछ में पता चला कि वारदात को पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी राजपाल चौहान पहले भी डकैती के मामले में जेल जा चुका है जिसकी हिस्ट्री शीट की जांच कर रही है, जिसके बाद मामले में संगठित अपराध की धारा जोड़ी जाएगी।