छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के मेडूका सेक्टर में सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन के लिए पहुंच रहे प्रत्याशियों को नामांकन फॉर्म तक नहीं मिल रहे हैं। स्थिति यह है कि रिटर्निंग ऑफिसर मौके पर मौजूद होने के बावजूद प्रत्याशियों को व्हाट्सऐप पर फॉर्म भेजा जा रहा है। उम्मीदवारों को खुद कंप्यूटर की दुकान जाकर फोटोकॉपी कराने के बाद नामांकन फॉर्म भरना पड़ रहा है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा पूर्ण व्यवस्था का दावा किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इस समस्या की एक बड़ी वजह यह है कि कई ग्राम पंचायत सचिवों के पास एक से अधिक पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार है। वे मौके पर उपस्थित नहीं हैं, जिससे नामांकन फॉर्म की उपलब्धता प्रभावित हो रही है। रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि फॉर्म संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के पास उपलब्ध है, लेकिन वास्तविकता में प्रत्याशियों को फॉर्म नहीं मिल पा रहे हैं। इससे प्रत्याशियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। चुनाव प्रक्रिया में इस तरह की बुनियादी समस्या प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।