कोरबा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन के निर्विरोध पार्षद चुने जाने पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा ने धन और सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार उर्फ विक्की पर दबाव बनाया, जिसके कारण उन्हें अपना नामांकन वापस लेना पड़ा। चौहान के अनुसार, हरीश कुमार पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, लेकिन वर्तमान में वह डरे हुए हैं और संपर्क में नहीं हैं। उनका मोबाइल बंद है और घर पर भी नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अन्य वार्डों में भी इसी तरह की रणनीति अपना रही है। कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 13 में भी कांग्रेस प्रत्याशी सीता बाई ने नामांकन नहीं भरा, जिससे भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल निर्विरोध चुन ली गईं।