बिश्रामपुर | माता-पिता के साथ पैदल घर लौट रहे मासूम की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। इस मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम रामपुर का निवासी राम सिंह मंगलवार को अपने पत्नी और 4 वर्षीय पुत्र ऋषि सिंह के साथ अपने पुराने घर गया था। इस दौरान वहां से शाम करीब साढ़े छह बजे वापस नए घर लौट रहा था। इसी दौरान माता-पिता के साथ पैदल घर लौट रहा मासूम अचानक घर के पास स्थित कुएं में जा गिरा। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव पंचनामा पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम किया है।