बालोद| ग्राम हथौद में रंजिश के चलते तीन लोगों ने नरेश बंजारे की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार सेवती बाई बंजारे ने जानकारी दी है 25 जनवरी को सुबह 9 बजे खेत गई थी। दोपहर 2.30 बजे देवर सतेन ने खेत में आकर बताया कि जेठ रामजी बंजारे व उसके परिवार के लोग पति नरेश बंजारे के साथ विवाद कर रहे हैं। दोपहर 3 बजे घर पहुंची तो आंगन में पति लहूलुहान अवस्था में बेहोशी के हालत में थे। तत्काल संजीवनी 108 एंबुलेंस बुलाकर बेटे पीयूष बंजारे के साथ देवरी अस्पताल ले गई। वहां से रेफर करने पर निजी वाहन कर शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराए हैं। घटना के संबंध में पति ने जानकारी दी है कि बड़ा भाई रामजी बंजारे पुराने विवाद को लेकर गाली गलौच कर अपने बेटे कुबेर बंजारे, बेटी प्रीति बंजारे के साथ हाथ मुक्का से मारपीट की। जिससे गाल, सीना, हाथ में चोट लगी है। सुरेगांव थाने में तीन लोगों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।