बिश्रामपुर | गणतंत्र दिवस की शाम बिश्रामपुर के युवा ग्रुप ने गणतंत्र संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन में ग्रुप डांस प्रतियोगिता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी । फैंसी ड्रेस में नगर के 35 नन्हें मुन्ने बच्चों ने मनोरम वेशभूषा में दर्शकों का मन मोह लिया। ग्रुप डांस में 5 विद्यालयों और 3 महाविद्यालयों के 90 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वी एन सिंह थे। सिंह ने आयोजन की सराहना कर कहा कि ऐसा अनोखा आयोजन नगर के लिए सराहनीय है और देशभक्ति से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में युवाओं की पहल सराहनीय है। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार सहित विजेता टीम को भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा ग्रुप के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।आयोजन में अमन कश्यप, मनीष मिश्रा, सोमेन चक्रवर्ती, संस्कार सिंह, निखिल अन्य लोग शामिल रहे।