भास्कर न्यूज | बालोद बुधवार को नामांकन फॉर्म निरस्त होने की जानकारी मिलने के बाद वार्ड क्रमांक 15 के लिए कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी धनेश्वरी ठाकुर बेहोश हो गई। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि बीपी हाई हो गया था। धनेश्वर ठाकुर के बेटे ने बताया कि मंगलवार से मां को नामांकन फॉर्म वापस लेने और चुनाव नहीं लड़ने के लिए कई लोग दबाव बना रहे हैं। इस वजह से मानसिक रूप से परेशान हो गई हैं। एसडीएम सुरेश साहू ने बताया कि धनेश्वरी ने दो नामांकन फॉर्म भरा था। वार्ड क्रमांक 15 और 17 से इसलिए पहले जो नामांकन भरा वह मान्य और दूसरा निरस्त हुआ है। धनेश्वरी ने पिछला चुनाव जीतकर वार्ड 15 की पार्षद बनी थी। कांग्रेस से देरी से पार्षदों की अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने से नामांकन के अंतिम दिन वार्ड 15 से मनोज ठाकुर और धनेश्वरी ठाकुर दोनों ने नामांकन दाखिल कर दिया।