डौंडी| नगर पंचायत डौंडी के चुनाव के लिए भरे गए अध्यक्ष और पार्षद पद नामांकन फॉर्म का बुधवार को जांच की गई। जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर आरके सोनकर ने सभी पर्चों को विधि मान्य किया। 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मोहंतीन चौरका, कांग्रेस ने खेमिन लटिया और कमलेश्वरी कोरटिया ने निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा नगर के 1 से 15 वार्ड तक के लिए 37 लोगों ने पर्चा भरा है, जिन्हें 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।