कवर्धा. आबकारी िवभाग की गिरफ्त में आरोपी। भास्कर न्यूज । कवर्धा चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम तुरैया बाहरा में आबकारी विभाग ने रेड कार्रवाई की। इस दौरान एक कोचिए के घर से 7260 रुपए कीमती मध्यप्रदेश निर्मित 56 पाव देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की। इस मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 और 59(क) के तहत कार्रवाई की गई है। जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे ने बताया कि आरोपी बृजलाल मेरावी तुरैया बाहरा गांव का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के घर में दबिश दी गई। इस दौरान घर से मध्यप्रदेश निर्मित (नान ड्यूटी पेड) 46 पाव व्हिस्की और 10 पाव देसी शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत 7260 रुपए है। बोड़ला आबकारी वृत्त प्रभारी अभिनव रायजादा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से मध्यप्रदेश से शराब लाकर गांव में महंगे दाम में खपा रहा था। चुनाव के मद्देनजर आबकारी टीम अलर्ट पर है। अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। छग में लिमिट तय, इसलिए एमपी से लाकर बेच रहे कोचिए: पंडरिया वृत्त प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी ने बताया कि छग की दुकानों में 4 पाव शराब की लिमिट तय है। इसलिए कोचियों को ज्यादा मात्रा में शराब नहीं मिल पा रही है। सीमावर्ती इलाके में कोचिए मध्यप्रदेश से अवैध शराब लाकर खपा रहे हैं। मध्यप्रदेश में अब भी ठेका प्रथा है। वहां 55- 60 रुपए पाव में शराब आसानी से मिलती है। इसलिए कोचिए एमपी की अवैध शराब यहां खपाने ला रहे हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।