भास्कर न्यूज | दाढ़ी नगर पंचायत दाढ़ी में 28 जनवरी को अंतिम दिन भाजपा से बागी में होकर गायत्री खिल्लू जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। जनपद सदस्य अर्पित गुप्ता, बसंत गुप्ता, युवा वर्ग के मतदाताओं के आग्रह पर भाजपा से बागी होकर गायत्री खिल्लू जायसवाल ने ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित दाढ़ी नपं अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा के बागी कार्यकर्ता व नेता भी उपस्थित थे।