कवर्धा| छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाई व हायर सेकेंडरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा-2025 के आवेदन का वितरण 6 जनवरी से शुरू हो गया है। सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी निर्धारित की गई है। कबीरधाम जिले के लिए परीक्षा केन्द्र स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कवर्धा को बनाया गया। यहां इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।