कवर्धा| राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के सचिव ने पंचायत व निकाय चुनाव के संचालन व प्रेक्षण कार्य के लिए जिले में बी विवेकानंद रेड्डी, (आईएफएस-2009)को प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक के कबीरधाम जिला प्रवास के दौरान आम जन से मिलने का समय शाम 4 से 5 बजे तक नए सर्किट हाउस कवर्धा में निर्धारित किया गया है। इस दौरान राजनीतिक दल, उम्मीदवारों और अन्य जनमानस को अपनी शंकाओं के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। प्रेक्षक का संपर्क नंबर 07741-299520 है।