प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अगले शिक्षा सत्र यानी 2025-26 में भी प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी या नहीं, इस पर संशय है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध कॉलेजों में 595 पदों पर प्रोफेसरों की भर्ती होनी है। इसके लिए सीजीपीएससी से 2021 में वैकेंसी निकली थी। लेकिन यह अब तक पूरी नहीं हो पाई है। अभी 17 विषयों में भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन तक नहीं हुआ है। इसमें देरी होने की वजह से इंटरव्यू भी देर से शुरू होगा। इसे लेकर उम्मीदवारों में नाराजगी है। उनका कहना है कि जब विभिन्न विषयों के लिए एलाइड सब्जेक्ट्स तय हो गए हैं, तो फिर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने में देरी क्यों। उधर, जानकारों का कहना है कि राज्य में अभी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लगी है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य में 335 शासकीय कॉलेज हैं। यहां प्रोफेसर के 760 स्वीकृत हैं, सभी खाली है। राज्य निर्माण के बाद पहली बार सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होगी। 30 विषयों में 595 पदों के लिए यह भर्ती 2021 में जब आई तब विभिन्न तरह के विवादों की वजह से स्थगित कर दिया गया। फिर नियमों में कुछ बदलाव कर वर्ष 2024 अगस्त-सितंबर में फिर प्रक्रिया शुरू की गई और आवेदन मंगाए गए। दिसंबर 2024 में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई। 13 विषयों के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। जबकि 17 विषयों की प्रक्रिया को एलाइड सब्जेक्ट्स तय नहीं होने के कारण शुरू नहीं किया गया। एलाइड सब्जेक्ट्स कुछ दिन पहले तय हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इन विषयों के दस्तावेज सत्यापन से संबंधित सीजीपीएससी से कोई सूचना जारी नहीं की गई है। उम्मीदवार कम इसलिए सिर्फ इंटरव्यू की संभावना प्रोफेसर भर्ती के लिए 2021 में जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसके अनुसार चयन के लिए दो चरण हैं। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा। लिखित परीक्षा 300 और इंटरव्यू 30 अंकों का है। कुल 595 पदों के लिए 1546 दावेदार हैं। दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र व अपात्र की लिस्ट जारी होगी। माना जा रहा है कि कई उम्मीदवार अपात्र हो सकते हैं। उम्मीवारों की संख्या कम होने से लिखित परीक्षा होने की संभावना कम है। इसलिए माना जा रहा है कि भर्ती के लिए सिर्फ इंटरव्यू होगा। इन विषयों का होना है दस्तावेज सत्यापन
प्रोफेसर भर्ती के लिए जिन 17 विषयों का दस्तावेज सत्यापन होना है, उनमें राजनीति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जियोलॉजी, वाणिज्य, मनोविज्ञान, वेद और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल है। इससे पहले, 10 से 17 दिसंबर 2024 तक 13 विषय जैसे, अंग्रेजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, लोक प्रशासन, प्राचीन भारतीय इतिहास, बायोटेक्नोलॉजी, सैन्य विज्ञान, ज्योतिष, दर्शन शास्त्र, मानव शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, विधि और गृह विज्ञान के लिए दस्तावेज सत्यापन हो चुका है।
