बंडामुंडा| नगर के बी-सेक्टर से ए-सेक्टर जाने वाले रेलवे हाई स्कूल लाइन में क्वार्टर संख्या ए 32 के समीप करीब एक महीने से रेलवे विभाग द्वारा एक गहरा गड्ढा खोद कर उसे खुला छोड़ दिया गया है। खुले गड्ढे से हादसे की आशंका बनी हुई है। कुछ दिनों पहले कॉलोनी के पानी पाइप में खराबी आ जाने के कारण स्थानीय आईओडब्लू विभाग के द्वारा पानी पाइप के मरम्मत के लिए रातोरात इस गड्ढे को खोदा गया था। जिसके बाद पानी की किल्लत तो दूर हो गई लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने इस गड्ढे को खुला छोड़ दिया है। राहगीरों एवं आसपास में रहने वाले लोगों ने बताया कि इसी रास्ते से होकर कई स्कूल बस कॉलोनी से स्कूली बच्चे लेने को आती है।