भास्कर न्यूज| जांजगीर खेती के लिए खाद-बीज उधार में खरीदने के दो साल बाद भी किसान ने दुकान संचालक को रकम नहीं लौटाई। उधार की रकम मांगने पर किसान के परिवार और दुकान संचालक के बीच झगड़ा हो गया। एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट भी की। इधर वारदात के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर 4 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार बहेराडीह निवासी तुलेश्वर चंद्रा जैजैपुर में एकता ट्रेडर्स कृषि सेवा केंद्र के नाम से दुकान का संचालन करता है। लगभग 2 साले पहले गांव के हीराराम हरवंश ने उसके दुकान से खेतों में छिड़कने के लिए उधार में दवा खरीदी ली। लगभग दो साल बाद 28 जनवरी को तुलेश्वर दवा बिक्री की रकम मांगने हीराराम के घर पहुंचा, लेकिन हीराराम घर पर नहीं मिला। उधार की रकम की बात को लेकर हीराराम हरंवश के बेटे प्रदीप हरवंश, बुद्धेश्वर हरवंश से तुलेश्वर का झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष के लोगों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। वारदात के बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस ने मामले में प्रार्थी तुलेश्वर चंद्रा की रिपोर्ट पर मामले में प्रदीप, बुद्धेश्वर, चन्द्रिका बाई की रिपोर्ट पर तुलेश्वर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।