जांजगीर| युवक ने अपने पिता से शराब के लिए रुपए मांगा। मगर पिता ने रुपए देने से इनकार कर दिया। रुपए नहीं मिलने से नाराज युवक ने अपने पिता सहित मां और बहन के साथ मारपीट की। इधर वारदात के बाद पिता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नवागढ़ थाना अंतर्गत कर्रा निवासी ग्रामीण रामाधार कश्यप परिवार के साथ घर पर था। इसी बीच उसका बेटा प्रेमसागर घर पहंुचा। रामाधार से शराब के लिए रुपए मांगे। रामाधार ने मना कर दिया। इससे प्रेमसागर गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर प्रेमसागर ने पिता के साथ मारपीट की। इसी बीच रामाधार की पत्नी शांति और बेटी भी बीच बचाव करने पहुंची। प्रेमसागर उनके साथ भी मारपीट की।