जांजगीर| सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसे और कमरे रखी टीवी, सिलाई सहित लगभग 50 हजार रुपए के सामान चोरी कर भाग गए। इधर वारदात के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है। जांजगीर पुलिस के अनुसार वार्ड नं. 23 मिशन कम्पाउंड के पीछे जांजगीर का रहने महिला पूर्णिमा सूर्यवंशी(50) अपने घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां धुरकोट गई थी। वह मंगलवार को घर लौटी तो उसके घर में लगे दरवाजे का ताला टूटा मिला। वह अंदर के पहुंची तो कमरे के अंदर रखा सामान बिखरा मिला। उसने घर पर रखे सामान की जांच की तो घर के अंदर रखी टीवी, सिलाई मशीन सहित लगभग 50 हजार रुपए का सामान गायब मिले। वारदात के बाद वह थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। बहरहाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।