भास्कर न्यूज | पंतोरा पंचायत के सड़कपारा स्थित डाबरी तालाब के समीप हैंडपंप लगभग तीन महीने से खराब पड़ा है, लेकिन पंचायत ने उस हैंडपंप को ठीक नहीं कराया तो गांव के सत्यनारायण यादव ने अपने साथी के साथ मिलकर हैंडपंप को बना भी दिया। इधर पंचायत के फंड से बीते तीन सालों में 7 लाख 10 हजार 920 रुपए बोर हैंडपंप मरम्मत और सामग्री कार्य के नाम से निकाले जा चुके हैं, जिसका जमीनी स्तर पर कार्य नहीं दिख रहा है और मरम्मत करते हुए एक ही फोटो को लगभग 10 से 12 बार ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्शा दिया गया है।