भास्कर न्यूज | बंडामुंडा नगर के सी-सेक्टर स्थित बंग भारती द्वारा मंगलवार से तीन दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हो चुका है। बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजीव कुमार ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उनके साथ बंडामुंडा थाना प्रभारी श्रीकांत खामारी, राउरकेला एनआईटी के खेल शिक्षक सी एलेगेशन, रिटायर टीटीआई विभूति भूषण स्वाई मौजूद थे। टूर्नामेंट का प्रथम मैच चक्रधरपुर सेरसा व राउरकेला एनआईटी के बीच खेला गया। इसमें चक्रधरपुर सेरसा की टीम ने प्रथम सेट में 25/18 और दूसरे सेट में 25/14 स्कोर बनाकर पहला मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि युवा वर्ग को वॉलीबॉल खेल के प्रति अपनी रुचि बरकरार रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को भी कॅरियर के रूप में चुना जा सकता है। थाना प्रभारी श्रीकांत खामारी ने कहा कि वॉलीबॉल खेल से शरीर को बहुत फायदा होता है। चुस्ती फुर्ती बढ़ती है। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्य के कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट के आयोजन में उज्जवल भट्टाचार्य, गोपाल घोष, एस. गाहीर, डीएस राव, सनी श्रीवास्तव, शिशिर चंद्र मान्ना, उत्तम देव, अभिक कुमार आदि लगे हुए हैं। सीनियर राइजिंग की टीम ने जीता दूसरा मैच तीन दिवसीय नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच जोलडा और सीनियर राइजिंग के बीच खेला गया। इसमें सीनियर राइजिंग टीम ने जीत हासिल की। सामाजिक कर्मी मुकेश कुमार पांडे मुख्य अतिथि थे। देव कुमार सम्माननीय अतिथि थे। मुख्य अतिथि मुकेश कुमार पांडे ने कहा कि बंडामुंडा शहर में खेल की एक स्वतंत्र पहचान है। फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल खेल में कई खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर पढ़ाई और खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए आग्रह किया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *