भास्कर न्यूज | नारायणपुर शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर कॉलेज के लाइब्रेरियन संजय कुमार पटेल को क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भिलाई में आपके जीवन में प्रतिदिन अखबार पढ़ने के फायदे विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया। पटेल ने कहा कि हमें मस्तिष्क में प्रतिदिन नई सूचना, समझ, ज्ञान और विचारों के आगमन के लिए समाचार पत्र रोज पढ़ना चाहिए। नए विचारों के बिना हमारे भीतर परिवर्तन नहीं हो सकता है और बिना हमारी आदतों और विचारों में परिवर्तन के जीवन में तरक्की करना मुश्किल और कठिन होगा। अखबार हमें हमारे आसपास व चारों ओर घटित होने वाली घटनाओं के साथ-साथ देश दुनिया की खबरें भी उपलब्ध कराता है। अखबार सामान्य ज्ञान, समसामयिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, आर्थिक व यापारिक, खेल, मनोरंजन व प्रेरणादायक खबरों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और कॅरियर से संबंधित विषय विशेषज्ञों की सलाह भी देता है। अखबारों में मनोरंजक लघु कहानियां, क्विज, पहेलिया, चुटकुले, कविताएं, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों और मौसम की भविष्यवाणी से संबंधित महत्वपूर्ण खबरें भी प्रकाशित होती हैं। उन्होंने बताया कि समस्त अखबारों में अभिव्यक्ति, विचार और ओपिनियन से संबंधित पेज पर विभिन्न विषयों के जानकारों व सलाहकारों के व्यक्तिगत विचार अलग-अलग विषयों जैसे राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिक, साहित्यिक, समसामयिक, ऐतिहासिक तथा पर्यावरण विषयों पर व्यक्तिगत विचार प्रकाशित जाते हैं जो हमारी सोच व समझ को बढ़ाने में बहुत सहायक होते हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग महाविद्यालय के समस्त छात्रों, प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को कम से कम एक हिंदी, अंग्रेजी अखबार का अध्ययन अपने ज्ञान, शब्दकोश, लेखन कौशल, विश्लेषणात्मक सोच, याददाश्त बढ़ाने, तनाव प्रबंधन करने, ध्यान बढ़ाने, मनोरंजन तथा मानसिक शांति एवं विकास के लिए प्रतिदिन अवश्य करने को कहा।