भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा नगरीय निकाय की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 27 जनवरी से 3 फरवरी तक पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरे जाएंगे। 4 फरवरी को जांच होगी, 5 फरवरी को वापसी और 6 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। इस बार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में उत्साह नजर आ रहा है। नक्सल क्षेत्रों से भी इस बार नामांकन भरने ग्रामीण पहुंच रहे हैं, युवाओं में पंचायत प्रतिनिधि बनने ज्यादा उत्साह दिख रहा है। दंतेवाड़ा जिले में 169 ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए इस बार युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है, जिले में 10 जिला पंचायत सदस्य 45 जनपद सदस्य 169 सरपंच 2052 पंच के पदों के लिए चुनाव होने हैं। गीदम ब्लाक में जिला पंचायत की 3, दंतेवाड़ा में 3, कुआकोंडा और कटेकल्याण में 2-2 जिला पंचायत सदस्य के पद हैं। जिला पंचायत की 2 सीट मुक्त है बाकी सभी आरक्षित हैं। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं पर भाजपा, कांग्रेस, सीपीआई तीनों दल अपने-अपने समर्थक को पंचायत प्रतिनिधि बनवाने नामांकन फॉर्म भरवा रहे हैं। जिले के चार ब्लॉक में से कटेकल्याण ब्लॉक में ही सीपीआई की दखल है, बाकी 3 ब्लॉक में भाजपा और कांग्रेस के समर्थन वाले प्रत्याशी ही चुनाव में आमने-सामने होंगे। दंतेवाड़ा ब्लॉक में पुरुष 19225, महिला 23212, जनपद पंचायत गीदम में पुरुष 21342, महिला 24845, जनपद पंचायत कुआकोंडा में पुरुष 13749, महिला 15620, जनपद पंचायत कटेकल्याण में पुरुष 12384, महिला 14564, कुल मतदान केंद्र 414 हैं। इसमें ग्रामीण 330, शहरी-84। ग्रामीण 330 मतदान केंद्रों में संवेदनशील 115, अति संवेदनशील 98, सामान्य 117। पंचायत निर्वाचन जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में 44 ग्राम पंचायत में मतदान केन्द्र-87, जनपद पंचायत गीदम 56 ग्राम पंचायत में मतदान केन्द्र-111, जनपद पंचायत कुआकोंडा में 36 ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र-68, जनपद पंचायत कटेकल्याण में 33 ग्राम पंचायत में मतदान केन्द्र-64 हैं। कुल 4 जनपद पंचायत में 169 ग्राम पंचायत, मतदान केन्द्र -330 हैं। इन पदों के लिए चुनाव होगा 10 जिला पंचायत सदस्य, 45 जनपद पंचायत सदस्य, 169 सरपंच, 2052 पंच, 2276 पद हैं। आरक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष अजजा (मुक्त), जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अजजा (महिला), जनपद पंचायत गीदम अजजा (महिला), जनपद पंचायत कुआकोंडा अजजा (मुक्त), जनपद पंचायत कटेकल्याण अजजा मुक्त है अब इसके लिए नामांकन भरने घमासान शुरू हो गया है।