महासमुंद | बावनकेरा के हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद जाकीर शाह कादरी बावनकेरा शरीफ का उर्स पाक का आयोजन 17 व 18 फरवरी को किया गया है। इसके लिए मुस्लिम जमात व उर्स कमेटी बावनकेरा सहित स्थानीय निवासी तैयारी में जुट चुके हैं। उर्स के अवसर पर 18 फरवरी को जुनैद सुल्तानी सूफी सिंगर मुंबई की कव्वाली प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगा।