तुमगांव| तुमगांव के पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को श्री कृष्णा कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में स्नेह सम्मेलन वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं में सत्र 2023-24 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का भी लाभ दिया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगामी वर्ष भी 10वी में प्रथम, द्वितीय स्थान बनाने वालो को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने की बात संस्था ने की।