भास्कर न्यूज | कांटाबांजी बलांगीर जिला कांटाबांजी प्रेस क्लब और ओयूजे कांटाबांजी इकाई ने नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीबस बेहेरा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस संबंध में प्रेस क्लब कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह सलूजा और ओयूजे कांटाबांजी यूनिट के सचिव दुर्गा प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे। प्रेस क्लब के सचिव सूरदास बाग ने मंच का संचालन किया। जिला अध्यक्ष बेहेरा को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पत्रकार सुरक्षा कानून और कांटाबांजी में पत्रकारों के लिए निर्वाचनमंडली स्तर के कार्यालय बनाने के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब सलाहकार आशीष खेतान, कार्यालय सचिव बीसीकेशन माझी, सदस्य जगमोहन तांडी, ओयूजे सदस्य पुष्पकेतु बेहेरा, प्रमोद बेहेरा, अमित शर्मा, हनी सिंह, सुब्रत महाकुर, केदार बडजेना मौजूद रहे।