भास्कर न्यूज | महासमुंद सरायपाली पुलिस ने 27 जनवरी को सूचना पर ग्राम बोंदा के एक ढाबे से अवैध देशी, अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस के बताए स्थान ग्राम बोंदा अपना ढाबा पर पहुंचकर घेराबंदी कर 50 वर्षीय चैतराम चौधरी पिता गिधन चौधरी निवासी बोंदा बताया। जिसके कब्जे से ढाबा के काउंटर में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर 5 नग सिंडीकेट अंग्रेजी शराब 180 एमएल वाली प्रत्येक प्रत्येक शीशी में 180-180 एमएल भरी हुई 900 एमएल शराब कीमत 600 रुपए, 9 नग देशी प्लेन शराब 180 एमएल वाली प्रत्येक शीशी में 180-180 एमएल शराब 1620 एमएल जिसकी कीमत 720 रुपए कुल शराब 2520 एमएल जिसकी कीमत 1320 रुपए को आरोपी के कब्जे से जब्त किया। आरोपी चैतराम चौधरी पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।