भास्कर न्यूज | डौंडीलोहारा शासकीय एकलव्य कॉलेज डौंडीलोहारा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम सेम्हरडीह में चल रहा है। जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा गांव में विभिन्न गतिविधियां जैसे स्वच्छता अभियान, जल-संरक्षण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने की प्रयास किए। साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता तथा मतदाता जागरूकता स्लोगन लेखन किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पुरुषोत्तम भूआर्य ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ प्रत्येक दिन अलग-अलग विशेषज्ञों का मार्गदर्शन हो रहा है। शिविर में खेमंत साहू एवं ऐनुका सार्वा द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। तृतीय दिवस पर राज्यपाल पुरस्कृत स्वयंसेवक कौशल गजेंद्र ने राष्ट्रीय योजना से मिलने वाले प्रमाण पत्रों के बारे में चर्चा की। रायपुरा में स्वच्छता अभियान चलाया: चतुर्थ दिवस सभी स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत सेम्हरडीह के आश्रित ग्राम रायपुरा में स्वच्छता अभियान चलाया। पंचम दिवस पर शासकीय घनश्याम सिंह स्नातकोत्तर कॉलेज बालोद विधि विभाग के अध्यापकों ने कानून से संबंधित जानकारी दी।