मनेंद्रगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन त्रिपाठी ने बंजारीडांड और मनसुख नाम निर्देशन केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर त्रिपाठी ने सरपंच और पंच पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची काउंटर, नाम निर्देशन संधारण पंजी और नामांकन शुल्क रसीद बुक की बारीकी से जांच की। निर्देशन पत्रों को सुरक्षित रखने के निर्देश चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि प्रतिदिन सभी नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा किए जाएं। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी से नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन 31 जनवरी है।