कांकेर | शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जिले में संचालित समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई व पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं उनके लिए ऑनलाइन पंजीयन की तारीख में वृद्धि की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के अनुसार शिक्षा सत्र 2024.25 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 12वीं उच्चतर के आवेदन पंजीयन, स्वीकृति व वितरण की कार्रवाई वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख में वृद्धि करते हुए नवीन व नवीनीकरण के लिए 17 फरवरी निर्धारित की गई है।